चोरों के हौंसले बुलंद, Tohana में एक ही रात को 28 दुकानों के ताले टूटे | Fatehabad | Hamwatan TV

2020-03-17 0

इलाके में चोरों के हौंसले इतने बुलंद है कि इन्हें पुलिस का कताई कोई खौफ नहीं है। हालात तो कुछ ऐसे ही ब्यां कर रहे हैं। फतेहाबाद जिले के उपमंडल टोहाना में चोरों ने एक ही रात में करीब 2 दो दर्जन दुकानों के ताले तोड़े और यहां से लाखों रुपए की चोरी की घटना को अंजाम भी दिया और फिर चंपत हो गए। पुलिस को जरा भी पता नहीं चला। सेवा सुरक्षा और सहयोग का ढोल पीटने वाली पुलिस को कार्यप्रणाली पर ही अब उंगुलियां उठने लगी हैं। चोरी की घटना से खफा इलाके के दुकानदारों ने आज अपनी दुकानें बंद रख कर शहर भी में रोष जताया और थाने का घेराव किया। इस दौरान दुकानदारों ने पुलिस के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की। दुकानदारेां का आरोप है कि पुलिस कर्मचारी कभी भी बाजारों में गश्त नहीं करते। रात के समय तक इलाका सुनसान हो जाता है। यही वजह है चोरों एक ही रात में दो दर्जन से अधिक दुकानों के ताले तोड़कर सामान चुरा कर ले जाते हैं और पुलिस को भनक तक नहीं लगती। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस की गश्त समय पर होती तो घटना नहीं होती। आज टोहाना का आम इंसान खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है। इस दौरान दुकानदारों ने पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 10 दिनों के भीतर चोरों का पता नहीं चला तो दुकानदार आंदोलन शुुर कर देंगे।

Free Traffic Exchange

Videos similaires